नई दिल्ली, जुलाई 1 -- जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने आत्मदाह करने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश शर्मा (50) की मंगलवार सुबह एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। वह 55 प्रतिशत तक झुलस गए थे। उनका इलाज बर्न वार्ड में चल रहा था। मृतक के भाई अशोक शर्मा ने इस आत्मघाती कदम के पीछे पुलिस के रवैये और राजेश के बिजनेस पार्टनर की प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है। घटना 30 जून सुबह करीब 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाने की है। राजेश शर्मा आगरा रोड स्थित जामडोली की राधिका विहार कॉलोनी के रहने वाले थे और पिछले तीन साल से सेठी कॉलोनी में रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहे थे। उनके बिजनेस पार्टनर कैलाश माहेश्वरी से उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए लिए थे, जिस पर वह नियमित ब्याज चुका रहे थे। भाई अशोक के अनुसार, मई-जून का ब्याज नहीं चुकाने पर कैलाश माहेश्वरी 28 जून को अपने स...