मधुबनी, दिसम्बर 11 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। बाबूबरही थाना के सामने गुरुवार को तब अफरातफरी मच गई जब एक अज्ञात महिला ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया कि दहेज से जुड़े एक मामले में कोर्ट में बयान होकर लौटने के बाद महिला नाराज होकर एक चौकीदार पर भड़क उठी। आरोपी को पकड़ने को लेकर महिला के परिजन और चौकीदार के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। हंगामा बढ़ता हुआ देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। घटना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों में विवाद को लेकर महिला और चौकीदार पर अलग अलग आरोप लगाए जा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...