बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं। बिनावर कस्बे में मोहम्मदपुर बिहार रोड स्थित देसी शराब की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान में नकब लगाकर चोर 31 पेटियां शराब की चोरी कर ले गए। घटना थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरी की कुछ देर बाद ही पुलिस ने करीब सात पेटियां जंगल के पास खेतों से बरामद कीं, लेकिन शेष शराब का कोई पता नहीं चल सका है। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे स्थित इस दुकान के बावजूद चोरी की घटना होना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े करता है। कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त न होने के कारण ही चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कस्बे बिनावर में दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस आज तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई। लो...