बगहा, अगस्त 11 -- चौतरवा, एक संवाददाता। एनएच-727 मुख्य मार्ग पर चौतरवा थाने के समीप सड़क किनारे रखे सुरक्षा ड्रम एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान बहुअरवा काटा गांव के बृज बीन के पुत्र सुनील कुमार (20) के रूप में हुई है। वह चौतरवा की ओर बहुअरवा जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनील तेज रफ्तार में बहुअरवा की ओर जा रहा था। रफ्तार अधिक होने की वजह से बाइक अनियंत्रत होकर ड्रम से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे म...