लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गाजीपुर थाने के बाहर खड़ा सीज ई-रिक्शा शुक्रवार दोपहर लेकर चालक रफी उल्ला भाग निकला। जानकारी होने पर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड आलोक कुमार ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक होमगार्ड आलोक ने तहरीर में लिखा कि दोपहर तीन बजे पॉलिटेक्निक चौराहे पर ट्रैफिक दरोगा अशोक कुमार ने ईरिक्शा सीज किया था। ईरिक्शा इंदिरानगर निवासी अनुष्का द्विवेदी के नाम से रजिस्टर्ड है। चालक रफी उल्ला चला रहा था। सीज ई-रिक्शा थाने के बाहर खड़ा था। उसे माल खाने के दस्तावेजों में दाखिल कराने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच रफी उल्लाह पहुंचा। वह ई-रिक्शा के पास खड़ा था। एकाएक स्टार्ट कर फरार हो गया। चूंकि एक चाबी उसके पास थी वह रिक्शा लेकर भाग निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक ...