मिर्जापुर, मई 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आईजी आरपी सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक ली। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाएं। साथ ही थाने के पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रखें। आईजी ने कहाकि अवैध शराब के भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं। थानों के पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी कम से कम समय के अंदर मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण कराने का काम करें। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर मिलने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए उसका खंडन किया जाए। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें। ...