हाजीपुर, मई 31 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के पीछे गुरुवार की रात करीब 10 बजे बदमाशों ने दो युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। चाकू से घायल युवक को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पूर्वी नून गोला निवासी मोहम्मद जहांगीर के पुत्र आसिफ उर्फ मरना बताया गया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बीते रात नून गोला के पास दो की संख्या में बदमाशों ने दो युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे लेकर घायल युवक मोहम्मद मनीर के पुत्र मोहम्मद अरमान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अरमान ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे शौच करने के लिए घर से ब...