गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में मंगलवार दोपहर थाने के पास रोडरेज में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से 18-20 लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। शालीमार गार्डन थाने के पास एक जिम है। मंगलवार दोपहर जिम कर रहे एक व्यक्ति की कार बाहर खड़ी थी, जिसमें चालक बैठा था। रास्ते किनारे खड़ी कार में वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा छू गया। इस पर चालक ने अपने मालिक को बुला लिया। जिम कर रहे और भी युवक आ गए और ई-रिक्शा चालक से मारपीट की। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक के भी साथी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे भी चले। सरेराह मारपीट होती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ...