प्रयागराज, सितम्बर 16 -- सरायइनायत थाने से महज कुछ दूरी पर मकान का ताला तोड़कर चोर एक लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सरायइनायत की नफीसा पत्नी गुड्डू अपनी देवरानी के साथ सोमवार को घर में ताला बंदकर मिर्जापुर एक मिट्टी में शामिल होने गई थीं। मंगलवार सुबह जब वह दोनों लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। दोनों के कमरे में रखे बक्से का भी ताला टूटा था। नफीसा के बक्से से एक लाख रुपये और दोनों के गहने गायब थे। नफीसा ने पुलिस को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...