फतेहपुर, जुलाई 22 -- थरियांव। थाने से चंद कदम की दूरी पर थाने में तैनात दीवान के किराये वाले मकान में रविवार रात शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आहट पाकर पड़ोसियाों ने दीवान को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी की। दो चोर से मौके से पकड़ गए हालांकि बाकी साथी करीब 10 लाख के जेवर के साथ सहित फरार हो गए थे। पुलिस पकड़े गए चोरों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ में जुटी है। दीवान (हेड कांस्टेबल ) राजेंद्र सोनकर थरियांव थाने में करीब दो साल से तैनात हैं। अपनी पत्नी बच्चों के साथ थाने के पास ही एक किराये के मकान में रह रहे हैं। रविवार रात थाने में ड्यूटी पर थे। परिवार के लोग गांव एक कार्यक्रम में गए थे। घर में ताला बंद था। चोर मकान के पीछे से गेस्ट हाउस की बाउंड्री पार कर सीढ़ी लगाकर जंगला काटकर अंदर घुसे। बगल के एक किराएदार परिवार ने चोरों ...