हरदोई, अक्टूबर 14 -- हरियावां। हरियावां थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सड़क किनारे देशी, विदेशी शराब व बीयर की दुकान एवं परचून की दुकान में रविवार देर रात चोरों ने धावा बोला। दुकान के पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुसे। फिर लाखों की शराब और अन्य सामान पार कर दी। हरियावां थाना से महज 100 मीटर की दूरी होने के बावजूद लगातार कई बार आसपास की दुकानों में चोरी हो चुकी है। हरियावां गांव निवासी सुधीर मिश्रा की परचून की दुकान है। पास में ही देशी, विदेशी व बियर की दुकान भी है। सभी दुकानें आपस में जुड़ी हैं। रविवार रात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर देशी-विदेशी बियर परचून का सामान व नगदी चोरी कर ली। सोमवार सुबह सुधीर ने जब दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हरियावां थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह व हरियावां क्ष...