कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। पड़ोसी के साथ दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट करने का आरोपी शनिवार सुबह दुस्साहस का परिचय देते हुए चरवा थाना के समीप घूम रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है। चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर गांव निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंझनपुर के समदा चौराहा में वह मकान का निर्माण करा रहे थे। आठ अगस्त 2024 की सुबह खरीदी गई निर्माण सामग्री का भुगतान करने बाइक से प्लॉट पर जा रहे थे। रास्ते में बड़ा गांव और रसूलपुर बदले के बीच दो बाइक से आए पड़ोसी चार लोगों ने उनको रोक लिया था। इसके बाद बेरहमी से पिटाई करते हुए असलहे के दम पर डेढ़ लाख रुपया लूटकर फरार हो गए थे। मामले में कैलाश चंद्र, कौशलेंद्र, सिद्धार्थ व सुनील कुमार के ...