श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। गिरंट थाने का चौकीदार थाने के पास में ही पटाखा (गोला तमाशा) बेच रहा है। थाना और चौकीदार के घर की दीवार थाने से सटी हुई है। पुलिस के सामने ही बिकता गोला तमाशा फिर भी आज तक पुलिस नहीं रोक पा रही है। हरदत्तनगर गिरंट थाने से सटा चौकीदार का घर है। इसके साथ ही बगल में गुमटी रख कर दुकान चलाता है। दुकान में चूड़ी आदि बेचता व गैस सिलेण्डर की मरम्मत का काम करता है। इसके साथ ही वहां पर घर से ही पटाखा की बिक्री की जाती है। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। 10 साल पहले इसी तरह से गैस की रिफलिंग करते समय बदला चौराहे पर दीपावली के दिन विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन घटना से सबक नहीं लिया जा रहा है। इसी तरह से बदला चौराहा, गिरंट बाजार, मिर्जापुर चौराहा, इमलिया करनपुर चौराहा सहित अन्य गांवों औ...