दरभंगा, अगस्त 19 -- लहेरियासराय। कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर मिठाई दुकान के पास सोमवार को उचक्का बाइक की डिक्की से जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी टिंकू कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला में वे आभूषण की दुकान चलाते हैं। 15 अगस्त की शाम वे प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर अपनी बाइक की डिक्की में आभूषण रखकर घर जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली थाने के पास बाइक खड़ी कर वे मिठाई खरीदने लगे। इसी दौरान चोर मौका पाकर बाइक की डिक्की से जेवरात से भरा बैग की चोरी कर फरार हो गया। जब वे बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक की डिक्की खुली हुई थी व आभूषण से भरा बैग गायब था। उन्होंने बताया कि उनके बैग में 25 जोड़ी चांदी की ...