गोंडा, नवम्बर 18 -- मोतीगंज। स्थानीय थाने का मंगलवार को एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, कर्मचारी बैरेक, भोजनालय आदि की बारीकी से निरीक्षण किया। एसओ अरविन्द यादव को लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंट का तामीला करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएसपी पूर्वी ने ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किया। साथ ही उन्हें स्थानीय अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...