हरदोई, मार्च 18 -- हरपालपुर। कस्बे के नमकीन दुकानदार वृद्ध नत्थू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के सारे गेम को पलट दिया। पुलिस वृद्ध की मौत बीमारी से होने का दावा कर रही थी पर देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पोल खुल गई। एसपी के कड़े रुख के बाद तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई हत्या की दो वारदातों से कस्बे में दहशत है। हरपालपुर कस्बे में शनिवार की शाम का करीब आठ बजे होली मिलने जा रहे हैं दो चचेरे भाइयों पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। इसमें एक को छत के नीचे फेंक दिया था। दूसरे चचरे भाई उमाशंकर को ईंट पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार का जेल भेजा था। यह मामला ठंड भी नहीं हुआ था कि 24 घंटे में दूसरी ...