बुलंदशहर, जून 27 -- खानपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को घर से बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर थाने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने घेराबंदी कर रोक दिया। पुलिस को चकमा देकर कुछ युवक बाइकों से निकलने में कामयाब रहे। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी औरंगाबाद क्षेत्र के एक गांव में हुई। जो गत 20 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने एक अन्य समुदाय के अधेड़ व्यक्ति पर युवती को ले जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की सुबह औरंगाबाद थाने के घेराव की चेतावनी दी। बृहस्पतिवार सुबह खानपुर व स्याना पुलिस ने गांव में पहुंच कर थाने के लिए निकल रहे लोगों को गांव में ही रोक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...