लखनऊ, जून 17 -- मोहनलालगंज थाने के गेट पर लगा जालसाज प्रमोद कुमार उपाध्याय के नाम का शिलापट मंगलवार को पुलिस अफसरों ने खुदवा दिया। यह कार्रवाई हिन्दुस्तान में छपी खबर जिस थाने का गेट बनवाया, उसी में 23 केस दर्ज, खबर का संज्ञान लेकर अफसरों ने की। मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ ने जिस प्रमोद कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया था उसके नाम का शिलापट गेट पर लगा था। दरअसल जालसाज प्रमोद ने ही गेट निर्माण कराया था। इसके साथ ही पुलिस चौकी का भी जिर्णोद्धार कराया था। प्रमोद के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 30 धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। थाने के प्रवेश द्वार पर लगे शिलापट में सबसे ऊपर तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी का नाम लिखा था। सबसे नीचे प्रमोद का नाम था। प्रमोद ने सैन्य कर्मियों को सस्ते मूल्य पर अपनी कान्हा उपवन हाउसिंग सोसाइटी में प्लाट दिलाने के नाम ...