पूर्णिया, जुलाई 10 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। बुधवार की दोपहर में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत अचानक जानकीनगर थाना पहुंची और लगभग 20 मीनट तक निरीक्षण किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी चंदन ठाकुर उनके साथ मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान से जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत गंगापुर पंचायत में उपचुनाव की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई दिशा-निर्देश भी दिए। मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार एवं रूपेश्वरी ओपी प्रभारी सुष्मिता कुमारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया। वहीं सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों एवं प्रमुख चौंक-चौराहों पर सादे-लिबास पुलिस जबानों की तैनाती कर असामाजिक त...