बुलंदशहर, मार्च 16 -- बुलंदशहर। अरनियां थाने में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वाायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई। इसमें एक युवक थाने से निकलता दिख रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड में गाना तेरा यार जमानत पर आया बज रहा है। युवक द्वारा बनाई रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू करते हुए आरोपी धर्मेंद्र निवासी सुरजावली को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि युवक किसी कार्य से थाने आया था। जिसके बाद उसने वीडियो बनाई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...