नई दिल्ली, मई 30 -- यूपी के कानपुर में काकादेव थाने के अंदर पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगा है। एसबीआई के कैंस पीड़ित फील्ड अफसर ने आरोप लगाया है कि उसने भाई के धर्मांतरण का विरोध किया, तो उसे पीटा गया। बाद में पुलिस ने उसके बच्चों के सामने उसे बर्बरता के साथ पीटा। प्राइवेट पार्ट में लात मारकर गिरा दिया। सूचना के पहुंचे एसीपी के सामने अपनी बात रख रहा था कि कैंसर पीड़ित की हालत बिगड़ गई। बेहोश होने पर पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी ने कहा कि आरोप की जांच की जा रही है। शास्त्री नगर निवासी जय सिंह उर्फ रिंकू एसबीआई में फील्ड अफसर हैं। उन्होंने बताया वह पेल्विक कैंसर से पीड़ित हैं। परिवार में पत्नी नेहा और दो बेटे सात वर्षीय सूर्यांश और चार वर्षीय शिवांश हैं। बेटे सूर्यांश को भी बोनमैरो कैंसर है। उसका इलाज पीजीआई, लखनऊ से चल रहा है...