मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी थाने की हाजत में शिवम झा की मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। अधिवक्ता एसके झा की याचिका पर आयोग ने डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजा है। आयोग ने 18 बिंदुओं पर छह सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है। आयोग ने डीएम और एसएसपी से पूछा है कि हाजत में युवक की मौत किन परिस्थिति में हुई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हलचल है। आयोग द्वारा मांगी गई ये जानकारी 1. विस्तृत रिपोर्ट, जिसमें मृत्यु की पहलुओं को शामिल किया गया हो। 2. मृतक के खिलाफ दर्ज शिकायत और एफआईआर की प्रति। 3. गिरफ्तारी ज्ञापन और निरीक्षण ज्ञापन की प्रति। 4. क्या गिरफ्तारी की सूचना परिवार/रिश्तेदार को दी गयी थी? 5. जब्ती ज्ञापन और रिकवरी ज्ञापन की प्रति। 6. मृतक...