बदायूं, मार्च 1 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली बदायूं हाइवे पर थाना मुजरिया गेट पर देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर थाने की दीवार से टकरा गई। हादसे में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुज़रिया थाना क्षेत्र के गांव पातरचोहा के रहने वाले पीआरडी जवान महेंद्र वर्ष पुत्र जागन सिंह रात में थाना गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। जैसे ही वे गेट से बाहर निकले, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई इस दौरान चपेट में आने से पीआरडी जवान महेंद्र घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद थाना स्टाफ ने घायल महेंद्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीआरडी जवान मह...