सादुल्लाहनगर (बलरामपुर), दिसम्बर 1 -- यूपी के बलरामपुर में सपा के पूर्व विधायक द्वारा कब्जे की नियत से सादुल्लाहनगर थाने में बनवाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर तरीके से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार का मलबा तालाब में फिंकवा दिया। इस दौरान आवागमन भी पूरी तरह से बंद किया गया था। थाने के अंदर हुई पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए लोग छतों पर डटे रहे। एएसपी ने बताया कि थाना परिसर में सरकारी जमीन कब्जाने की नियत से तत्तकालीन सपा विधायक व प्रदेश के टॉपटेन भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी की ओर से शहीदे मिल्लते अब्दुल कुद्दूस शाह रहमतुल्लाह अलैह के नाम से मजार बनवाई थी। यह मजार वर्ष 2013 में थाना परिसर के अंदर गाटा संख्या 696 रकबा दो एकड़ में बनाई गई थी। इस मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया था। इस मामल...