मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाने की गाड़ी पर भोजपुरी गाना बजने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक एक थाने की सरकारी गाड़ी में बैठकर घूमते और रंगदारी दिखाते नजर आ रहा है। युवक थाने का निजी चालक बताया जा रहा हैं, जो पीछे बैठा है और सरकारी चालक गाड़ी चलाता दिख रहा है। इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई है। साइबर टीम ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...