मऊ, अक्टूबर 1 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय भेड़ियाधर शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के बच्चों को मंगलवार के दिन मिशन शक्ति-05 के तहत छात्राओं को चिरैयाकोट थाना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान एचएसओ योगेश यादव के निर्देशन में बच्चियों को सुरक्षा के बाबत जानकारी दी गई। महिला उप निरीक्षक अंजली पाण्डेय ने अत्याचार, शोषण, महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने, लिखित सुचना पुलिस को देने, शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर क्या क्या करें, आदि कि विस्तार से जानकारी दी। थाने में महिला डेस्क, शिकायत डेस्क, कारागार, नारी शक्ति मिशन ऑफिस, पुलिस आवास आदि को दिखाते हुए उसकी उपयोगिता की जानकारियां दी। इस अवसर महिला सब इंस्पेक्टर अंजली पाण्डेय, महिला कांस्टेबल दीपशिखा, रंजन लक्ष्मी, प्राची पांडेय सहित विद्यालय के अध्यापक राजू जायसवाल, बालेश्वर रा...