मेरठ, नवम्बर 10 -- जानीखुर्द। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शनिवार रात जानी थाने का निरीक्षण करते हुए विभिन्न खामियां मिलने पर लापरवाही जताई। उन्होंने लापरवाह दरोगाओं की क्लास लेते हुए सुधार की चेतावनी दी। साथ ही महिला मिशन शक्ति केंद्र पर आई शिकायतों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की ओर से जानी थाने का निरीक्षण करने की पिछले कई दिनों ने थाने में तैयारियां चल रही थी। एसपी देहात अभिजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सरधना आशुतोष कुमार लगातार थाने की मॉनीटरिंग कर रहे थे। थाना परिसर, मालखाना, हवालात, शौचालय, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार आदि की देखरेख की जा रही थी। शनिवार रात करीब बारह बजे एसएसपी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। एसएसपी मेरठ ने थाने पर तैनात दरोगा खासकर नए दरोगाओं से शस्त्र के बारे में जानकारी ली तो कई बगलें झांकने लगे। ए...