फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- जहानगंज, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मंगलवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर भी जाकर जानकारी की। रजिस्टर को भी चेक किया। जानकारी कि किस तरह से शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर पुलिस कर्मी गंभीर रहें और इसमें कोई लापरवाही न करें। उन्होंने थाने की साफ सफाई व्यवस्था देखी। इसके अलावा अभिलेखों के रख रखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, मैस, बेरिकों का निरीक्षण किया। थानेदार को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति थाने पर शिकायत लेकर आये उसकी बात को गंभीरता से सुना जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...