मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- शनिवार की देर रात को हुई मूसलाधार बारिश से बुढ़ाना रोड स्थित थानेश्वर संस्कृत विद्यालय की दीवार टूट गई जिससे विद्यालय में गंदा पानी भर गया। विद्यालय में पानी भरने से आवास में रहने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थानेश्वर संस्कृत विद्यालय में आसपास क्षेत्र के सौ सेअधिक बच्चे संस्कृत की विद्या ग्रहण करते हैं। विद्यालय में बच्चों का आवास भी बनाया हुआ है। शनिवार को नगर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते विद्यालय की दीवार टूट गई जिससे नगर का गंदा पानी विद्यालय परिसर में भर गया। बच्चों के आवास में भी पानी भर गया और मंदिर में भी रात भर गंदा पानी भरा रहा। पानी भरा होने से बच्चों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यालय में भर पानी को लेकर एसडीएम रामकुमार को अवगत कराया गया उन्होंने दीवार का चल निर्माण कराए जान...