पौड़ी, अगस्त 10 -- कल्जीखाल ब्लाक के थनूल में स्थित प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर में अंतिम सावन के सोमवार को धार्मिक आयोजन किया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। थानेदार महादेव मंदिर के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए बनेख-दिउसी थनूल मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू रूप से खोल दिया है। बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा। बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...