समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- समस्तीपुर। शहर में थानेश्वर मंदिर रोड में सड़क के दोनों ओर दोबारा अतिक्रमण करने वाले पर निगम का बुल्डोजर चला। नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान सड़क के बाई तरफ़ फलों व अन्य दुकानों तथा ठेलों पर लगाई गई दुकानों और खोमचों को हटाया गया। जो लोग स्वेच्छा से अपनी दुकान हटाने के लिए तैयार नहीं हुए, उनकी दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ डाला गया। वहीं सड़क की दूसरी ओर थानेश्वर मंदिर के सामने व ताजपुर रोड की तरफ से पश्चिम दिशा की तरफ नगर निगम की दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित नाले को भी जेसीबी ने तोड़ कर हटा दिया। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा अपने सामने नाले के आगे सड़क तक बढा कर निर्माण किए गए स्थल को जेसीबी से तोड़ कर हटाया गया। नाले तक बढ़ा कर लगाई गई दुकानों के बोर्ड, शेड आदि निर्माण को...