समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- समस्तीपुर। नगर थाना से सटे थानेश्वर पुल पर बीते मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी संजय कुमार सिंह की पत्नी गुंजन कुमारी के रूप में बतायी गई है। पीड़िता के अनुसार, वह अपनी मां के साथ बाजार से कुछ जरूरी काम निपटा कर थानेश्वर पुल के रास्ते डॉक्टर के पास जा रही थी। इसी दौरान पुल पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उससे जबरदस्ती उसका पर्स छीन लिया और बदतमीजी करते हुए फरार हो गए। पर्स में करीब पांच हजार नगद, एक महंगा मोबाइल फोन के अलावे एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे। महिला का आरोप है कि जब वह घटना की शिकायत को लेकर आवेदन देने गई तो पुलिसकर्मियों ने उनका आवेदन नहीं लिया और उन्हें वकील से आवेदन ल...