बोकारो, अक्टूबर 6 -- चास मु0 थानेदार सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसपी हरविंदर सिंह को लिखित शिकायत किया गया है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह को पूरे मामले का जांच पूरा कर रिपोर्ट मांगा है। ताकि थानेदार पर लगे गंभीर आरोप का सच सामने आ सके। बताता चलू कि पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के टूपरा निवासी डीपीएस के कैमेस्ट्री शिक्षक समर सिंह चौधरी ने थानेदार पर कारवाई के नाम पर रुपए लेने व रुपए लेने के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार चास मु0 थाना क्षेत्र के बोदरो मौजा में शिक्षक का 27 डिसमिल जमीन है, जिसमें बाउंड्री किया हुआ है। जब भी वो उक्त जमीन पर निर्माण का काम करते है, तो नामजद भू माफिया रंगदारी की मांग कर जान से मारने की धमकी देते है, रात के अंधेर...