बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। मूसाझाग थानाध्यक्ष पर निंदनीय व्यवहार के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह से थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदनगर सुलरा के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक विजय रतन सिंह, जो भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र के सह संयोजक भी हैं, ने अपनी जमीन का एक हिस्सा सरस्वती शिशु मंदिर के लिए दान दिया था। आरोप है कि उनके सहखातेदार की बेची जमीन पर एक व्यक्ति कब्जा कर वहां मदरसा चलाने की कोशिश कर रहा है। इस संबंध में मूसाझाग थाने में शिकायत दी, पर कार्रवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई। इसी बीच 25 अक्टूबर को समाधान दिवस के दौरान थानाध्यक्ष न...