नई दिल्ली, अगस्त 21 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित संजय साह को गिरफ्तार नहीं करने पर विशेष पॉक्सो कोर्ट-एक ने औराई थानेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कोष में जमा कराई जाएगी। कोर्ट के आदेश को दबा कर रखने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने का भी आदेश दिया या है। दरअसल इस कांड में तलब किए जाने पर बुधवार को औराई थानाध्यक्ष विशेष कोर्ट के समक्ष पेश हुए। उन्होंने आरोपित के विरुद्ध इश्तेहार जारी करने को लेकर विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्हें तीन दिनों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। मुजफ्फरपुर के और...