मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर से हाल ही में आए 2018 बैच के एसआई की थानेदार पद पर पोस्टिंग के लिए गुरुवार को साक्षात्कार लिया गया। करीब 10 एसआई से उनके पुराने रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही बीएनएस, बीएनएसएस व साक्ष्य अधिनियम की धाराओं के संबंध में पूछा गया। घटना होने पर क्या-क्या प्रारंभिक कार्रवाई करनी है, अपराधियों को कैसे ट्रैक करना है, इन बिंदुओं पर जानकारी ली गई। एक-दो दिन में 10 से अधिक थानेदारों की पोस्टिंग की उम्मीद जतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...