मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- - रामपुरहरि में लूट का केस करने पहुंचे लेखापाल की पिटाई से पुलिस की किरकिरी - जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के थानों से सामने आ हो चुके पुलिस पिटाई के मामले - कांटी में हाजत में बंद युवक की पुलिस पिटाई से मौत का लगाया गया था आरोप मुजफ्फरपुर, हिप्र। ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों के सामने बेबस पुलिस फरियादियों पर भड़ास निकाल रहे हैं। थानेदार आपा खो देते हैं। पुलिस की किरकिरी हो रही है। छोटी-छोटी बातों या फरियादियों के सामान्य सवालों को थानेदार अपने रुतबे के खिलाफ समझते हैं और फरियादियों की जमकर पिटाई कर देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में थाने पर जाकर फरियाद करने से लोग डरने लगे हैं। पुलिस के भय से अधिकांश मामले दब जाते हैं। कुछ बड़े मामले ही ...