धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएं। नियमित रूप से क्षेत्र में गश्ती करें। पेट्रोलिंग पार्टी की सजगता की जांच करें। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने यह आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया। क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कहा कि अगले माह होली है। होली के मद्देनजर पूर्व में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुड़दंग मचाने वालों को चिह्नित करें। उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई करें। फरार अपराधियों की धर-पकड़ में तेजी लाएं। एसएसपी ने महिला प्रताड़ना, हिंसा तथा अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित कांडों में फौरी कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के अंदर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। पिछले एक माह में थानावार बड़े कांडों की समीक्षा की ग...