वार्ता, नवम्बर 15 -- यूपी के हरदोई जिले में बीते सप्ताह पुलिस लाइन के अंदर थानाध्यक्ष के सरकारी आवास में हुई 35 लाख की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। दरअसल, इस चोरी को अंजाम देने वाले महिलाएं और बच्चे निकले, जो पुलिस लाईन में रोज़ कूड़ा-कचरा बीनते थे और इसी बहाने बंद घरों की रेकी कर बच्चों को अंदर घुसाकर पूरा सामान देख लेते थे। महिलाएं ही चोरी की वारदात को अंजाम देती थी और चोरी करने के बाद कीमती सामान को एक व्यक्ति के यहां रखवा देती थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाली तीन महिलाओं और सामान रखने वाले एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच बच्चों को पुलिस ने संरक्षण में लेकर चोरी की सारी ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई ...