हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। पुलिस लाइन में स्थित सवाजपुर के थानेदार के आवास से हुई 35 लाख के गहने की चोरी के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सवायजपुर थाना में तैनात थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कोतवाली शहर में 11 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें जेवरात व नगदी मिलकर 35 लाख की चोरी होने की बात बताई गई थी। इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने पांच टीमों का गठन कर खुलासे के लिए लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले। इस मामले में शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि उन्हें इस चोरी के खुलासे को लेकर कई सफलताएं उनके हाथ लगी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का वर्कआउट किया जाएगा।

हिंदी हिन...