बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- थानेदार की हत्या करने वाले को गोलियों से की छलनी शनिवार को जनता दरबार में शामिल होने गया था नगरनौसा थाना थाना से लौटने के दौरान दुधैला गांव के पास बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग थाना प्रभारी की हत्या में जेल की सजा काटकर आया था मृत युवक पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा, एक हुआ फरार गांव में संपत्ति के विवाद में हत्या करने की हो रही चर्चा फोटो : नगरनौसा हत्या : नगरनौसा के बडीहा गांव में शनिवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। नगरनौसा (नालंदा), निज संवाददाता। शहीद थानेदार अवधेश कुमार की हत्या करने वाले की शनिवार को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी। मृतक बडीहा गांव निवासी अशोक यादव का 32 वर्षीय पुत्र रवि कुमार था। वह थानाध्यक्ष की हत्या के आरोप में 12 साल जेल की सजा काटकर जनवरी में घर लौटा था। शनिवार को भूमि-विवाद क...