संवाददाता, दिसम्बर 9 -- यूपी के उरई के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के वजह की तह तक जाने में लगी जांच टीमों के सामने कई परतें खुलती जा रही है और यह केस और भी ज़्यादा पेचीदा होता जा रहा है। मीनाक्षी और एसओ अरुण राय के मोबाइलों की जांच में अब तक सामने आया है कि दोनों के बीच में घटना से पहले तक तीन दिनों में 100 से अधिक दफा बातचीत हुई है जिसमें अधिकतर बातचीत व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए हुई है। इसके अलावा मीनाक्षी 10 अन्य लोगों के संपर्क में अधिक थी जिसमें ज्यादातर लोग पुलिसकर्मी हैं। फिलहाल में पुलिसकर्मियों के नाम जांच टीम ने उजागर नहीं किए हैं। महिला सिपाही के मोबाइल में जांच टीम को कुछ की रिकॉर्डिंग भी मिली है। जांच टीम को पता चला है कि आरोपित मीनाक्षी शर्मा घटना के दिन कार से एक पुरूष सिपाही के साथ मेरठ से जा...