संवाददाता, दिसम्बर 9 -- यूपी के उरई के कुठौंद थाने के प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत में सिपाही मीनाक्षी शर्मा को लेकर अब नया रहस्य सामने आ गया है। जांच में यह बात उभरकर आई है घटना की रात मीनाक्षी किसी चार पहिया वाहन से थाने तक पहुंची थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में केवल महिला सिपाही दिख रही है। उसे छोड़ने वाला तीसरा कैमरे की पकड़ में नहीं आया। आखिर वह कौन था जिसने आरोपी को थाने तक छोड़ा और फिर गायब हो गया। फिलहाल माना जा रहा है कर सवार पुरुष सिपाही है जो जालौन के ही थाने में तैनात है और उसने घटना वाली रात मीनाक्षी को थाने के पास छोड़ा था। थाना परिसर से 50 मीटर पहले लगे सीसीटीवी कैमरे में सिपाही अकेले पैदल आती दिखाई दी है। जबकि उसी फुटेज में कुछ सेकंड पहले संदिग्ध कार औरेया की ओर से आती दिखी। जो कुछ दूर जाकर निकल जाती है। आशंका है सिपाही को इ...