बहराइच, दिसम्बर 7 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के राजापुर कतर्निया गांव के पास मोतीपुर की पुलिस शनिवार की रात गश्त कर रही थी। रात लगभग 12 बजे अचानक एक तेंदुआ गाडी़ के सामने आ गया। गाड़ी की लाइट पड़ते ही वह सड़क के दुसरी ओर खेतों में भाग गया। तेंदुए के जाने के बाद पुलिस आगे बढ़ सकी। इस दौरान पुलिसकर्मियों के होश उड़े रहे, हालांकि रोमांचित भी हुए। मोतीपुर थाने की पुलिस शनिवार की रात लगभग 12 बजे गश्त पर थी। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया पुलिस टीम के साथ थे। राजापुर गांव के सामने गाड़ी जैसे पहुंची वैसे सड़क किनारे तेंदुआ घात लगाए बैठा था। रोशनी पड़ते ही उसने फुर्ती दिखाई और सड़क की ओर बढ़ा। तेंदुए को देखकर पुलिस टीम रुक गई। इससे तेंदुआ सड़क क्रास कर गया। पुलिस ने गाड़ी की रोशनी में सो ने तेंदुए के चहल कदमी की वीडियो ...