लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- मिशन शक्ति फेज 5 के तहत सोमवार को 12 वीं की छात्रा राधा कटियार ने थानेदार का चार्ज संभाला। एक दिन की थानेदार ने फरियादियों को सुना,उनकी समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही स्थाई पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरकर वाहन चेक किए। खमरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक ओपी राय इस दौरान साथ रहे। प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया ओपी राय ने एक दिन के लिए राधा कटियार को थानाध्यक्ष खमरिया बनाया गया । थानाध्यक्ष बनने के बाद राधा कटियार ने पहले पुलिस की कार्य प्रणाली को समझा । थाने पर पहुंचने वाले महिला और पुरुष फरियादियों से एक दिन की थानेदार रूबरू हुईं और उनके प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्या सुनी। मौके पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इसके बाद एक दिन की थानेदार राधा कटियार ने थाने के अभिलेख देखे और अभिलेखों के रखरखाव के संदर्भ में अपने...