लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण पंचम चरण के अंतर्गत युवराज दत्त स्नातक महाविद्यालय लखीमपुर की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा छाया वर्मा को एक दिन के लिए खीरी थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया। शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत खीरी थाना प्रभारी निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एव बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करना तथा समाज में महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर युवराज दत्त स्नातक महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा छाया वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। छात्रा ने थाना परिसर का भ्रमण कर महिला शक्ति केन्द्र एवं महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया व थाने पर आने वाले फरियादियों की सम...