मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर/मीनापुर, हिटी। रामपुरहरि के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा का जख्मी लेखापाल विशाल से माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में थानेदार सदर अस्पताल पहुंचकर आरजू करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। पिटाई से जख्मी लेखापाल विशाल कुमार का सदर अस्पाताल में इलाज चल रहा है। विशाल का छोटा भाई कुणाल कुमार ने बताया कि बुधवार की रात थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे थे। मामले को लेकर विशाल के पिता सुमन कुमार ने गुरुवार को एसएसपी सुशील कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, अधिवक्ता एसके झा ने मामले को मानवाधिकार आयोग ले जाने की बात कही है। नरमा कॉलेज के लेखापाल से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात ताराजीवर के समीप 2 लाख 11 हजार रुपये लूट लि...