बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता एसपी पलाश बंसल कई थानेदार और चौकी इंचार्ज के कार्यक्षेत्र बदले। बलराम सिंह बबेरू निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली, राकेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र सिंह राजावत प्रभारी एएचटीयू से निरीक्षक थाना प्रभारी बबेरू, संजय मिश्रा अपराध शाखा से निरीक्षक यातायात, अर्पित पांडेय चौकी प्रभारी सिविल लाइन से गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक, शिवरतन गुप्ता पेशकार सीओ नगर से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, आशुतोष त्रिपाठी कोतवाली नगर से प्रभारी कालुकुआं चौकी, कृष्ण कुमार तिवारी थाना गिरवां से प्रभारी चौकी अकबरपुर, पवन कुमार पांडेय थाना कमासिन से चौकी प्रभारी गुढ़ाकलां, रमेश कुमार थाना अतर्रा से प्रभारी चौकी महुटा बनाये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...