पाकुड़, अक्टूबर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया। सर्वप्रथम दुर्गा उत्सव जैसे पर्व को शांतिपूर्ण सफल आयोजन होने से सभी थाना प्रभारी व पुलिस के जवान, नए चौकीदार व होमगार्ड के जवानों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार में दिवाली, काली पूजा, छठ पूजा को लेकर तैयार रहने को कहा गया। सभी थाना, ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में रात गस्ती बढ़ने का निर्देश दिया। उन्होंने मामलों को शीघ्र निस्तारण वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, पूरे महीने भर के केस की समीक्षात्मक बैठक किया। कितने केस डिस्पोजल हुए केस की समीक्षा किया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा रात्रि आपराधिक छवि वालों पर पैनी नजर रखने को कहा गया। मौके पर नगर ...