बलिया, फरवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। 14 थानेदारों के बाद एसपी ओमवीर सिंह ने एक साथ 34 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है। उन्होंने चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नगर हितेश कुमार को एसओजी (स्वॉट) का प्रभारी बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही में यातायात पुलिस के जवान प्रेम सागर को निलम्बित कर दिया है। पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज गिरिजेश प्रताप सिंह को सिविल लाइन का इंचार्ज बनाया है। उनकी जगह पर अपराध शाखा में तैनात बृजेश सिंह को तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी जिला अस्पताल पवन को सतनी सराय, चौकी प्रभारी पकवाइनार संदीप यादव को चंद्रशेखर नगर पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। चौकी प्रभारी बिचलाघाट मृत्युंजय सिंह को शिवपुर दियर तथा वहां पर तैनात आदर्श श्रीवास्तव को बिचलाघाट का चार्ज दिया है। नरही थाने पर तैनात नजर अब्बास को सदर अस्...